जयंती भाई एवं गुजराती महिला मंडल ने सार्थक स्कूल के बच्चों के साथ गरबा खेला
मानसिक दिव्यांग बच्चों ने नवरात्रि पर नवदुर्गा के स्वरूप में सुंदर प्रस्तुति दी
धमतरी मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी में स्कूल के बच्चे एवं नेहरू प्राथमिक शाला के बच्चों ने मिलकर नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा नृत्य किया। अतिथि के रुप में आए गुजराती समाज धमतरी के वरिष्ठ सदस्य जयंती भाई रायचुरा, हितेश रायचुरा ,तथा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कनक शाह , सचिव शीतल हरखानी, सोनिया पोपट, हर्षा लोहाना, रेखा लोहाना,तथा कृति फाइन आर्ट्स की अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने बच्चों के साथ गरबा एवं डांडिया खेलने का खूब आनंद लिया.सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। और सार्थक के बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। सार्थक के विशेष बच्चों ने माता के नव दुर्गा स्वरूपों की वेशभूषा में शैलपुत्री- देवश्री, ब्रह्मचारिणी- भारती, चंद्रघंटा- दीपाली, कुष्मांडा- हर्षिता, स्कंदमाता- वत्सला, कात्यायनी – सीमा, कालरात्रि- मनीषा, महागौरी- प्रीती, सिद्धिदात्री- सरिता, शिवजी- निखिल, महिषासुर- लीकेश, माताजी के शेर के रूप में ईशु ने महिषासुर वध की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कालरात्रि की वेषभूषा में मनीषा ने महाकाली का रूप प्रदर्शित किया जिसे देख अतिथि बेहद प्रभावित हुए ।जयंती भाई ने सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी के मार्गदर्शन और प्रशिक्षकों के निर्देशन की बेहद सराहना की और कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने में सबकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम हैं जो आज बच्चों ने माताजी के नव दुर्गा रूपों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया हैं । उन्होंने कहा बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर आत्मसंतोष हो रहा है उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को एक दिन भोजन कराने की इच्छा जाहिर की। नवदुर्गा के स्वरूपों को देखकर कनक शाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, दिव्यांग बच्चे इतने प्रतिभाशाली होते हैं पहली बार जानने को मिला।नेहरू प्राथमिक शाला के बच्चे भी सुंदर वेषभूषा में तैयार हो कर आए थे सभी बच्चों और अतिथियों ने मिलकर गरबा नृत्य कर माताजी की आराधना की। तत्पश्चात् बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ बच्चों को तैयार कराने में सहयोग के लिए उनके पालकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े, अनिल दुग्गड, सीमा साहू डेरहाराम साहू, हरिश नारायण सिन्हा, रोहित साहू, ज्ञानिकराम सर्वा, रामदयाल साहू, रूपा पटेल, शकुंतला सोनी, ओमश्वरी साहू, आदि का सहयोग रहा।