जरही माता की ख्याति दूर दूर तक है -रामू रोहरा
शेड निर्माण से भक्तों को होगी सुविधा -उमेश साहू
धमतरी:- धमतरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम सांकरा में स्थित धमतरी क्षेत्र के प्रसिद्ध माता का मंदिर जो जरही माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।वहां पर समिति के वर्षों पुरानी मांग शेड निर्माण कार्य जिसको पूरा करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामंत्री जगदीश रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
उन्होंने उपस्थित सभी भक्तों से अपनी बात रखते हुए कहा कि यह माता की ही कृपा है की आज मुझे इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में सहभागी होने का अवसर मिल रहा है। जरही माता मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि दूर-दूर से यहां लोग दर्शन करने आते हैं साथ ही जो भी दर्शनार्थी यहां आते हैं उन पर माता की निश्चित रूप से कृपा होती है, जिसका परिणाम है की माता की ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है।वर्ष में होने वाले अनेक धार्मिक आयोजनों में यहां बहुत भीड़ होती है उस दृष्टिकोण से आने वाला समय में और भी विकास के कार्य यहां होते रहेंगे।पूरे क्षेत्रवासियों ने उपस्थित रामू रोहरा का जोरदार स्वागत वंदन अभिनंदन किया। उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा कुछ गांव की समस्याएं भी उनके समक्ष रखी गई जिन पर संज्ञान लेते हुए रामू रोहरा ने तुरंत संबंधित मंत्री से बात करके उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।भूमि पूजन कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे पूर्व उमेश साहू पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वर्तमान गंगरेल भाजपा मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि समिति और क्षेत्र वासियों के माध्यम से लगातार शेड निर्माण कार्य का मांग किया जा रहा था जिसके पूरा होने से क्षेत्र वासियों के साथ सभी भक्तों को सुविधा मिलेगी।बहुत अधिक धूप और बारिश में भी अनेक कार्यक्रमों का संपादन बिना बाध्यता के साथ अब संपन्न होगी। इसके लिए उन्होंने पूरे समिति के साथ क्षेत्र वासियों को भी बधाई शुभकामनाएं दिए।उक्त कार्यक्रम में साथ में आए सुभाष चंद्राकर, सांकरा के बूथ अध्यक्ष पलकेश्वर ध्रुव ,प्रमोद बंजारे, अध्यक्ष कपिल सोनवानी, उपाध्यक्ष हरिराम बांदे,सचिव डोमन लाल साहू, कपिल सोनवानी, सहसचिव उदय राम बंजा,रे रामेश्वर कुर्रे, राज किशोर चक्रधारी, दिलेश्वर नेताम ऐसे सैकड़ो भक्त और मातृ शक्ति उपस्थित थे।