11वीं के छात्र ने स्कूल के दो शिक्षकों पर चाकू से किया हमला
फरार छात्र को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में
धमतरी। हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में कल चाकूबाजी की घटना हुई जहां ग्यारहवीं के छात्र ने अपनी स्कूल के शिक्षक जुनैद अहमद और कुलप्रीत अजमानी पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में दोनो शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद छात्र फारर हो गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक जुनैद को सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। बता दे कि हमले के बाद लहुलुहान दोनो शिक्षकों को जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया। लेकिन शिक्षक जुनैद को लगे गंभीर चोटो को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात मसीही अस्पताल रिफर किया गया। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे के बाद हुई है। जब स्कूल की छुट्टी हो रही थी, इस दौरान छात्र जो कि स्कूल आया नही था। मगर छुट्टी के समय स्कूल में दाखिल होकर पहले शिक्षक जुनैद पर पीछे से चार पांच वार किया वहीं भागते हुये छात्र को जब शिक्षक कुलप्रीत ने रोकने का प्रयास किया तब उसके भी हाथ में छात्र ने चाकू से वार कर दिया गया। छात्र को लेकर बताया जा रहा है कि वह किसी अन्य स्कूल से इस सत्र में ही सर्वोदय स्कूल में एडमिशन लिया था। किन्तु स्कूल ज्यादा आता नहीं था, जुलाई से दिसंबर माह तक उसकी स्कूल में उपस्थिति बहुत कम है। बहरहाल घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई मौके में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि छात्र के द्वारा दो शिक्षकों पर हमला किया गया है। शिकायत पश्चात मामले में धारा 109 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कल शाम को आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।