अंबेडकर वार्ड में सी.सी. रोड की श्रृंखला का मातृशक्तियों द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया शुभारंभ
धमतरी। अंबेडकर वार्ड के श्रीराम नगर में पार्षद राजेंद्र शर्मा की निधि से बाबू यादव घर से उत्तम साहू एवं ममता ध्रुव घर तक सीसी रोड का शुभारंभ मोहल्ले में निवासरत मातृशक्तियों द्वारा पवित्र अघहन माह के गुरुवार को विधिवत पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हुए एक अभिनव पहल की शुरुआत की शुभारंभ के अवसर पर सभी महिलाओं ने बताया कि आने वाले समय में पूस का महीना प्रारंभ होगा उससे पूर्व वार्ड में बनने वाले लगभग 10 सीसी रोड की श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए विकास के कार्य को गति दिए जाने के लिए वार्ड के पार्षद राजेंद्र शर्मा, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा तथा दूज राम साहू एवं उत्तम साहू को धन्यवाद देते हुए भगवान से सभी कार्यों के सुचारू रूप से संपन्न किए जाने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने जानकारी दि कि वार्ड में आगामी समय में पार्षद निधि, नगर निगम विकास निधि, एवं अधोसंरचना मद सहित अन्य मदों से विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनका निर्माण कार्य आगामी 2 महीने के अंदर में लगातार चलते हुए संपन्न होने की संभावना है। सीसी रोड के भूमि पूजन अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जनों में अनीता सोनी, संतोषी पंजिया, भारती जायसवाल, भाविका सोनी, सुनीता गुप्ता ,मीणा, गीता साहू ,सरोज वर्मा, संगीता यादव, कांति जायसवाल, ममता ध्रुव, माया साहू, अंजू, देविका यादव, माया साहू, गौरी यादव, नीलू साहू ,ज्योति सिंह, गौरी रजक, जीतू साहू, सहित पार्षद राजेंद्र शर्मा,मुकेश शर्मा सब इंजीनियर वेदप्रकाश साहू,राजस्व निरीक्षक अलोक तिवारी,सुनिल रजकअनेक लोग शामिल रहे।