Uncategorized
अनियंत्रित कार डिवायडर पर चढ़कर पलटी, तीन घायल
धमतरी । सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। बीती रात्रि एक और सड़क दुर्घटना घटी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सीजी 04 एनएक्स 8634 कार में सवार होकर तीन लोग रायपुर की ओर जा रहे थे तभी रात्रि लगभग 9 बजे हाईवे पर सम्बलपुर के पास डिवायडर पर कार अनियंत्रित होकर चढ़कर पलट गई। जिससे ग्रामीणों की मद्द से सीधा कर घायलों को शारदा एम्बुलेंस और रक्तदान ग्रुप के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बेरला निवासी रविन्द्र राजपुत, दिनेश्वर देवांगन, तिलक वर्मा घायल हुए। जिनका उपचार जारी है।