गुरु घासीदास बाबा ने दिया मनखे मनखे एक समान का संदेश – दिलीप पटेल
धमतरी। सत्य अहिंसा का पाठ पढाने वाले महंत गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर बधाई देने कोसरिया मरार पटेल समाज के लिए जिला सचिव, भाजपा नेता दिलीप पटेल साल्हेवारपारा वार्ड, जालमपुर, बनिया तालब पार स्थित बाबा जी के जैतखम्ब मंदिर पहुंच कर बाबा जी को मथ्था टेक श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया सभी को बधाई देते हुवे कहा की मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले सत्य, अहिंसा, शांति, की अलख जगाने वाले उचनीच को मिटाकर समानता का भाव जगाने वाले बाबा जी को शत शत नमन हैआज पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी के जयंती के अवसर पर आप सब को बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाऐ देता हूं।
साल्हेवारपारा वार्ड के पार्षद हेमंत बंजारे, दानीटोला वार्ड के पार्षद अजय देशलहरे ने भी सभी को बधाई देते हुवे सभी को बाबा जी के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जालमपुर में छोटे छोटे बच्चो के द्वारा बहुत सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया बधाई देने साथ में दयाराम लहरे, जयदास बघेल, मनीष टंडन, मदन बंजारे, अमरदास, सुभाष महावर, दिनेश साहू, राजकुमार, गजेंद्र जोशी, यादोराम कोसरे, बीरबल जोशी, बरसन सोनवानी ललित टंडन, अशोक बांधे एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।