खेल के जरिये भी खिलाड़ी संवार सकते है अपना भविष्य-महापौर
धमतरी। भारोत्तलन खेल स्पर्धा में चैम्पियन बनने शालेय खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। स्पर्धा में शहरी क्षेत्र के कई स्कूलो की टीम ने भाग लिया। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा विविध खेलकूद स्पर्धा आयोजित कराई जा रही है। इसके तहत जिला स्तरीय भारोत्तोलन चयन स्पर्धा का आयोजन नत्थूजी जगताप निगम शाला में किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेल का विशेष महत्व है। क्योकि खेल के जरिये शालेय खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते है। वहीं खेलो को बढ़ावा देने राज्य शासन भी योजना बनाकर बेहतर कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद पवन लिखी, छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवा संघ सचिव होरीलाल साहू ने भी अपने विचार रखे। पश्चात जिले भर के विभिन्न स्कूलो से पहुंचे बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों द्वारा भारोत्तोलन खेल में बारी-बारी से दमखम दिखाया गया। चयनित खिलाड़ी क्षेत्रीय स्पर्धा में शामिल होगें। इस अवसर पर प्राचार्या विनिता पवार, व्याख्याता हरीश देवांगन, व्यायाम शिक्षक अश्वनी पाटकर, हरीश, सतीश सोनबेर, इंद्रकुमार, विरेन्द्र साहू, कोच हेमंत यादव, देवेश जोशी, टिक्की निर्मलकर, गिरीश गजपाल, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।