रायपुर में शासन द्वारा युवा महोत्सव का किया गया आयोजन
जिले से हेमराज सोनी , दीपक सिंह ठाकुर , अभिषेक शर्मा हुए शामिल
रायपुर में शासन द्वारा युवा महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्थानों से हजारों युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यातिथि एवं प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा , विधायक राजेश मूणत एवं युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वजीत तोमर मंच पर आसीन थे। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री के उद्बोधन के उपरांत अध्यक्ष उद्बोधन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दिया जिसमें उन्होंने प्रदेश के युवाओं का शानदार मार्गदर्शन किया । उसके उपरांत मुख्यातिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी छत्तीसगढ़ की पावन धरा से जुड़े रिश्ते पर प्रकाश डाला, उन्होंने युवाओं को बताया कि स्वामी जी ने हमारे राज्य में भी काफी समय अपने जीवन का बिताया। स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी को पढ़ने हेतु प्रेरित किया और युवाओं को बताया कि उन्होंने राज्य के अनेक युवाओं को दिल्ली भेजा जहां उनका मार्गदर्शन हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य लोकसेवा आयोग में पूरी पारदर्शी तरीके से चयन किया जा रहा है और आगामी वर्षों में वे संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर परीक्षा का आयोजन करवाएंगे और बताया कि किस तरह अब निम्न आय वर्ग से आने वाले बच्चों के माता पिता उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे और अब पूरी ईमानदारी से पारदर्शी तरीके से प्रदेश में सभी को शासकीय सेवा का अवसर मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो दोषी लोग गलत काम किए और कर रहे हैं उन्हें वो उनकी जगह पहुंचा कर रहेंगे और कहा कि सरकार जनता और मुख्य रूप से युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी करेगी। माननीय मुख्यमंत्री के उद्बोधन के उपरांत मैं अयोध्या हूं नाटक का मंचन किया गया जिसमें धमतरी जिले से युवा नेता हेमराज सोनी , सनातन सेना के प्रमुख एवं समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर , भाजपा से अभिषेक शर्मा एवं मीडिया से मनुराज पचौरी को भी सम्मान सहित प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ भेंट कर कार्यक्रम में सहभागी होने का शानदार अवसर मिला । राज्य के विभिन्न विधा खेल, लोककला, संस्कृति के साथ बहुत बड़े मेले का भी आयोजन किया गया था जिसका आनंद सभी युवाओं ने लिया.