गायत्री उद्यानिकी विद्यालय के छात्रों ने किया एग्र इंडस्ट्रियल बालोद का विजिट
धमतरी। धमतरी के गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय चतुर्थ वर्ष के छात्रंो ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बालोद कारखाने में कृषि आधारित उद्योग (एग्र इंडस्ट्रियल विजिट ) किया जिसमे छात्रों ने गन्ने के से शक्कर उत्पादन प्रणाली की बारीकी से अवलोकन किया।वही इन छात्र छात्राओं यह भी जाना कि बिजली खपत करने के लिए जलाने के बजाय विदुयुत उत्पादन एवं खाद उत्त्पादन करना भी अति आवश्यक हैं।साथ ही किस प्रकार कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण से युवा किसान एवं बेरोजगार छात्र भी रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं उस उद्योग के लिए प्रेरित भी हुए।संचालक रार्जेंद्र प्रसाद राठ्यिा से छात्रो ने कारखाने में शक्कर उत्पादन प्रणाली एवं यांत्रिक जानकारियां ली साथ ही कृषि कचरे से दिद्युत उत्पादन यूनिट का भी उन्होंने अवलोकन किया एवं विद्युत उत्पादन में कृषि कचरे के महत्व निपटारे के बारे में जाना।इस अवसर पर गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी के टिकेश साहू,अनिल छपरिया,प्रशिक्षक साधना साहू सहयोगी छात्र गुंजन सेठिया,सलोनी नाग,अभिषेक,हिरवानी,रितेश नैताम,उमेश कश्यप,अदित सिंह, संदीप सिंह,ईशा वर्मा,नेमीचंद पटेल आशीष मल्ला सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।