Uncategorized
देवांगन समाज के हरेली उत्सव कार्यक्रम में महापौर ने सपत्निक लिया सावन झूले का लुत्फ
धमतरी। कोष्टापारा वार्ड देवांगन महिला समाज द्वारा हरेली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नंदी चौक सामुदायिक भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महापौर विजय देवांगन मौजूद रहे है। इस मौके पर सावन झुले का लुत्फ महापौर ने सपत्निक लिए। समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हरेली उत्सव को यादगार बनाया गया। इस मौके पर मातृशक्तियों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान वार्ड अध्यक्ष देवेन्द्र देवांगन, वार्ड महिला संरक्षक कुसुम देवांगन, अध्यक्ष खुशबु देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता देवांगन, सचिव अहिल्या देवांगन, कोषाध्यक्ष मीरा देवांगन, सहित बड़ी संख्या मे देवांगन समाजजन उपस्थित रहे।