ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, पूरा जीवन समाज कल्याण को रहा समर्पित
विधायक,महापौर, जनप्रतिनिधियों व्.गणमान्य नागरिको सहित विभिन्न संस्थाओ ने दी श्रद्धांजलि

राजयोगिनी डॉ. दादी रतनमोहिनी मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज़ का निधन हो गया.ज्ञात हो कि वे मानवीय संवेदना व जीवन मूल्यों का मान बढ़ाने वाली, असंख्य आत्माओं को स्नेहिल अभिसिंचन करने वाली, अष्ट शक्तियों व सप्त गुणों से श्रृंगारित, वर्तमान में भविष्य का दिग्दर्शन कराने वाली,ऐसी दर्शनीय मूर्त रचना थीं, जिसके चारों ओर रचयिता ने सुख, शांति, समृद्धि, शुभ संकल्पों, शुभभावनाओं, शुभकामनाओं और श्रेष्ठ कर्मों के रंग भरे हैं। विश्व कल्याण की अथक सेवा, विश्व नवनिर्माण में अद्भुत सहयोग, आत्मिक शक्ति से भरपूर, वाणी में ओजस्विता, ज्ञान में गंभीरता, कर्म में श्रेष्ठता, अपार आत्मिक स्नेह – ये आपकी ऐसी दिव्य विशेषताएं हैं कि हर आत्मीय जन उनके संबंध-संपर्क में आते ही आपकी रूहानी दृष्टि से अभिभूत हो जाते हैं। देश ही नहीं, विदेश में सेवा का अद्वितीय मिसाल पेश कर, अपनी विलक्षणता से विश्व में अपनी लोहा मनवाने वाली दादी जी शांत चित्त, सरल, सादगी-पसंद और अतीव स्नेही थीं।उनके निधन पर ओंकार साहू विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र, रामू रोहरा महापौर नगर पालिक निगम धमतरी रंजना साहू पूर्व विधायक धमतरी विजय देवांगन महापौर पूर्व महापौर धमतरी शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी मोहन लालवानी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष निशक्तजन आयोग ,डॉ सरिता दोशी सार्थक संस्था,सर्व हिंदू समाज धमतरी ,प्रेस क्लब धमतरी ,पत्रकार संघ धमतरी ,लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स ,लेडीज क्लब धमतरी, रोटरी क्लब ऑफ धमतरी , इनरव्हील क्लब धमतरी,सार्थक संस्था धमतरी, जिला हिंदी साहित्य समिति धमतरी जेसीस क्लब धमतरी शहर समता मंच धमतरी ईकाई एवं अन्य सभी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राज योगिनी ब्रह्मचारिणी स्वर्गीया दादी रतन मोहिनी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही संपूर्ण विश्व के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।