महापौर रामू रोहरा के मुख्यातिथ्य में आज शाम होगा एमएमआई नारायणा हेल्थ क्लीनिक का शुभारंभ

धमतरी। रायपुर स्थित एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल का हेल्थ क्लीनिक धमतरी में खुलने जा रहा है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर नियमित सेवाएं देंगे। हेल्थ क्लीनिक जिला अस्पताल के सामने खुल रहा है। जिसका शुभारंभ आज शाम को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा होंगे। विशिष्ट अतिथि दीपक लखोटिया अध्यक्ष सर्वसमाज, राजेश साहू अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ, ब्रम्हकुमारी सरिता बहन, अजीत बेल्लमकोंडा फेसलिटी डायरेक्टर एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर होंगे। पीआरओ संतोष लिल्हारे ने बताया कि अब लोगों को सुपर स्पेसियलिटी सुविधा धमतरी में ही उपलब्ध हो जाएगी। एमएमआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से क्लीनिक में बैठेंगे। धमतरी के अलावा आसपास के जिले, बस्तर क्षेत्र के लोगों को फालोअप या सामान्य रूप से डॉक्टरों को दिखाने के लिए रायपुर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उन्हें इस संबंध में परामर्श दिया जाएगा। क्लीनिक का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिसमें अलग-अलग डॉक्टर अलग-अलग समय पर उपलब्ध रहेंगे।

