Uncategorized
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर आयोजित व्हालीबाल स्पर्धा में बिरनासिल्ली कैम्प रही विजेता
एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा लगातार नक्सल थाना कैंप का भ्रमण कर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से खेल कुद के लिए जा रहा है प्रोत्साहित
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश पर सीआरपीएफ. के स्थापना दिवस के पावन पर्व पर सीआरपीएफ. एवं सीएएफ. 6 वी. बटा. (सी )कंपनी कैंप सीतानदी के बीच कैंप बिरनासिल्ली में व्हाली बॉल मैच का आयोजन किया गया था जिसमें 6 वी बटा. के (सी) कंपनी वीनर रहा।
सीआरपीएफ. के ए.सी. तोमर मैडम द्वारा शील्ड प्रदाय किया गया।जिसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा टीम के सभी मेंबर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बीच बीच में आकस्मिक भ्रमण के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को हौसला अफजाई कर खेलकुद के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।