Uncategorized
ओलंपियाड परीक्षा में राज्य में 5वें स्थान पर रहे गर्वित नाहर
धमतरी. सतीश-सुशीला नाहर के सुपौत्र एवं मितेश-रिना के पुत्र गर्वित नाहर ने नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 7वीं गणित विषय में राज्य में 5वां स्थान प्राप्त कर शहर व परिवार का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर सतीश, सुशीला नाहर, सोनराज, रीना, प्रकाशचंद, रोशनचंद, मुकेश, संतोष, जितेन्द्र, नीरज, मनीष, लोकेश, रितेश, भावेश ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।