श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में हर और हरि की रुद्राभिषेक करना, अश्वमेध यज्ञ के फल के बराबर है : रंजना साहू
भगवान शिव की आराधना कर भक्ति रूपी मार्ग में चलकर जीवन का उद्धार किया जा सकता है : नरेंद्र साहू
रुद्री आमंत्रण हेरिटेज में नरेंद्र साहू परिवार द्वारा आयोजित शिव महापुराण में श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में की गई द्वादश ज्योतिर्लिंग में महाभिषेक
धमतरी. सप्त दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञानयज्ञ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग महाभिषेक महोत्सव का रस धमतरी के रुद्री आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रवर श्री राम प्रताप शास्त्री कोई जी महाराज के मुखारविंद से भगवान शिव की कथा का बखान की जा रही है, श्रावण मास में अधिकमास का शुभारंभ आज हो रहा है और मंगलमय क्षण पुरुषोत्तम मास पर देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ और भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना रुद्राभिषेक आराधना करना मंगलमय होता है। इस पावन अवसर पर आयोजक यजमान परिवार श्री नरेंद्र कुमार साहू, क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित समस्त परिवार जन इस पुरुषोत्तम मास में अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक किया गया।
विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान का जलाभिषेक कर कहां की श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में हर और हरि की रुद्राभिषेक करना, अश्वमेध यज्ञ के फल के बराबर है, सावन माह में देवों के देव महादेव की पूजा और अधिकमास में भगवान विष्णु की पूजा का अत्यधिक महत्व है। यह पावन सहयोग इस बार श्रावण मास में बना हुआ है यह श्रावण पुरुषोत्तम मास सभी की जीवन में खुशियां लाए, भगवान शिव और भगवान श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद समस्त क्षेत्रवासियों प्रश्र बना रहे। श्री शिव महापुराण कथा यजमान नरेंद्र साहू ने कहा कि भगवान शिव की आराधना कर भक्ति रूपी मार्ग में चलकर जीवन का उद्धार किया जा सकता है,श्रावण का महीना भगवान शिव जी को अति प्रिय हैं, शिव महापुराण का पाठ श्रावण मास में अधिक फल दायक हैं, पुराण का पाठ करने से व्यक्ति को भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।
इस पावन अवसर पर आशुतोष तिवारी जी, अमर तिवारी जी, नंद तिवारी जी, सहित रुद्राभिषेक कर रहे डीपेंद्र रंजना साहू, नरेंद्र अर्चना साहू, अवनेंद्र लता साहू, सुनील गुंजा साहू, केके आशा साहू, राजकुमार चांदनी साहू, अश्वनी लीना साहू, कौशल नम्रता साहू, दीनदयाल माया साहू, खेमराज जयंती साहू, महेश वंदना साहू, केवल पूर्णिमा साहू, रवि अभिलाषा साहू सहित अन्य भक्तजन सम्मिलित रहे।