Uncategorized
ढीमर समाज डोमा के पदाधिकारी मिले सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू से
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ढीमर समाज है जागरूक-उमेश साहू
धमतरी:- ग्रामीण ढीमर समाज डोमा के पदाधिकारी जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के कार्यालय में आकर सौजन्य मुलाकात किये। विधायक श्रीमती रंजना साहू द्वारा दिए सामाजिक भवन के भूमिपूजन अवसर पर आतिथ्य स्वीकार करने निवेदन लेकर आए थे साथ ही उस भवन में और भी सुविधाओं का विस्तार करना है जिसके लिए निवेदन भी किया। उमेश साहू ने बताया कि ग्रामीण ढीमर समाज डोमा में महिला को अध्यक्ष बनाना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ढीमर समाज का जागरूक होना सबसे बड़ा प्रमाण है। ग्राम डोम के सभी सामाजिक पदाधिकारी महिला वर्ग से हैं वही समाज का संचालन कर रही है और उनके संचालन में समाज एक अच्छी विकास की नई दिशा की ओर बढ़ रही है।मुलाकात में आने वालों में अध्यक्ष गौरी बाई ओझा ,जानकी ,खेमीन बाई ,दौलत राम ,जगत राम ,हिरऊराम ,गंगाराम,आसाराम ,सरजू आदि शामिल थे।