मकेश्वर महादेव बाबा के शक्ति रूप का दर्शन कर झूमे श्रद्धालु
धमतरी। मकेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा की जो विशेष श्रृंगार का पखवाड़ा भक्तजनों द्वारा श्रद्धालुओ के विशेष आग्रह पर प्रतिदिन किया जा रहा है इसी तारतम्य में शुक्रवार की शाम शुद्ध कुंवारी मिट्टी से बाबा का दिव्य एवं भव्य श्रृंगार भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन अवंतिका से आए हुए डॉ सतीश सक्सेना द्वारा किया गया श्रृंगार के बाद जब दर्शन के लिए ढोल नगाड़े की थाप के बीच जयकारों के साथ मंदिर के गर्भगृह को खोला गया तो भक्तजन झूमने लगे और पूरा वातावरण घंटों की ध्वनि से गूंजते हुए हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, शक्ति रूपेण नमस्तुभ्यं का उद्घोष होने लगा इस अवसर पर सभी भक्तजनों को डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि आज भगवान भोले भंडारी तीन रूपों में हम सभी को दर्शन दे रहे हैं जिसमें मां कामाख्या, मां दुर्गा तथा नरसिंह रूप की सावन के महीने में की गई पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ भक्ति निश्चित ही एक दिव्य शक्ति की प्राप्ति कराती है ऐसा रूप भोले बाबा का प्राप्त होना ईश्वर का सर्वश्रेष्ठ सावन माह की कृति है।