Uncategorized
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश भर के स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद
धमतरी के इंडोर स्टेडियम में दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण
धमतरी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को देश भर की महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण धमतरी के इंडोर स्टेडियम में रखा गया है। जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं महिला स्व सहायता से जुड़ी महिला उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है की देशभर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर उनका अनुभव साझा करेंगे,साथ ही सरकारी योजनाएं कितनी मददगार हो रही हैं,इस बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है,विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी वह अनुभव साझा करने के साथ ही उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी सुन सकते हैं।