रुद्री नहर में बहे बच्चे का शंकरदाह के पास मिला शव
कल चार दोस्त परीक्षा देने के पश्चात गए थे नहर में नहाने
दो बच्चे बहे थे नहर में एक को आसपास के लोगो ने बचाया, दूसरे की डूबकर मौत
धमतरी। बीते शाम रुद्री नहर में नहाने गए चार बच्चों में से एक बच्चे नहर में बह गया जिसकी तलाश लगातार की गई। लेकिन आज सुबह बच्चे का शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब चार बजे यह मामला रुद्री मुख्य नहर सामने आया, बताया गया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की ओर शहर के सदर और मराठापारा के रहने वाले चार बच्चे घूमने के लिये गये हुये थे, जिसमें दो बालक वेदांत कुंभकार 14 वर्ष और उसका साथी यश जैन नहर के पानी में नहाने के लिये उतर गये, बताया जा रहा कि पानी के तेज बहाव में दोनो बच्चे बहने लगे थे, जिन्हे मौजूद लोगो की मदद से बचाने का प्रयास किया गया जिसमें वेदांत को बचा भी लिया गया, जबकि यश पानी के तेज बहाव में आगे बह गया इस घटना के बाद रुद्री पुलिस व गोताखोरो की टीम मौके पर पहुंची और लापता बालक की खोजबीन की जाने लगी, किन्तु देर शाम तक उसका पता नही चल पाया था। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी। आज सुबह 5 बजे से से पुन: गोताखोरो की टीम द्वारा बच्चें की तलाश शुरु की गई। लगभग 6 घंटे की तलाश के बाद सुबह 11 बजे बच्चें का शव पानी में तैरते हुए शंकरदाह स्टाप डेम के पहले मिला। शव को बाहर निकालकर पंचनामा व अन्य कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के संबंध में अन्य बच्चों से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले मंगलवार को महानदी मुख्य नहर में ग्राम हरफतराई के छह वर्षीय बालक की डूबने से मौत हुई थी।
”कल रुद्री नहर में नहाने उतरे एक बच्चें के बह जाने की सूचना पर गोताखोरो की मद्द से शाम से तलाश की जा रही थी। लेकिन अंधेरा होने के चलते तलाश रोकना पड़ा आज सुबह 5 बजे से पुन: तलाश शुरु की गई सुबह 11 बजे शंकरदाह स्टाप डेम के पहले बच्चें का शव मिला। ÓÓ
डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे
थाना प्रभारी रुद्री