Uncategorized

चंडी मंदिर धमतरी कुरुद के सभी सातों मंदिर में हुई चोरी का हुआ खुलासा,लाखों का माल बरामद

एसपी सूरज सिंह परिहार ने प्रेसवार्ता लेकर किया मामले का खुलासा, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा रहे उपस्थित

एसपी के निर्देशन में साइबर व थाना टीम की संयुक्त कार्यवाही,चार आरोपी गिरफ्तार

जांच टीम को सेवा पुस्तिका में नगद पुरुष्कार की घोषणा एसपी ने की

पिछले एक माह में धमतरी शहर एवं कुरूद में स्थित चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं क
सफलता पूर्वक हल करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना कुरूद, कोतवाली एवं साइबर सेल की गठित संयुक्त टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरा माल भी बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि 22 जून की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000 नगद चोरी की गई थी, जिस पर प्रार्थी जितेन्द्रनाथ योगी द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कुरूद, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित थे। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण सीसीटीवी फुटेज खंगालना, मुखबिर सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई, जबकि थाना कुरूद एवं कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर सघन कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया.जिसमे 18 मई रत्नेश्वरी मंदिर धमतरी में 10500, श्रीराम मंदिर धमतरी 4,000 व चांदी की चरण पादुका 22 मई ,नागेश्वर मंदिर धमतरी 30,000 नगद 6 जून, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3,000 नगद 13 जून, शिव मंदिर धमतरी 2,000 नगद 21 जून, काली मंदिर धमतरी 1,000 नगद 21 जून,चंडी मंदिर कुरूद सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 नगद 22 जून को चोरी की थी.जांच टीम को सेवा पुस्तिका में नगद पुरुष्कार की घोषणा एसपी ने की है.

बरामदगी एवं सामग्री का विवरण

टीम ने आरोपियों से सोने का मुकुट,सोने का लॉकेट
चांदी की चरण पादुका (दो जोड़ी)हीरो डेस्टिनी स्कूटी नगदी 20,000 व सिक्के 320
टी.वी.,फ्रीज चोरी की राशि से खरीदे गए फ्रिज व टीवी
जुमला कीमती लगभग 7,00,000 लाख रूपये।

ये हुए गिरफ्तार

जाहिर उर्फ समीर खान पिता नजीर खान, 35 वर्ष,अफरोज खान पति जाहिर खान, उम्र 28 वर्ष(निवासी कबीर नगर बसना; वर्तमान मकेश्वर वार्ड, धमतरी),मोहम्मद मुनाफ खत्री पिता स्व. मोहम्मद हारून खत्री, 48 वर्ष, ताहिरा बानो पति मोहम्मद मुनाफ खत्री, 48 वर्ष
निवासी वार्ड क्रमांक 6, कबीर नगर, बसना, जिला महासमुंद शामिल है.

थाना व साइबर टीम की सक्रियता से सफलता

इस महत्वपूर्ण प्रकरण के खुलासे में थाना कुरूद के प्रभारी, थाना सिटी कोतवाली, एवं साइबर सेल की सतत समन्वित कार्यवाही, निगरानी एवं निगरानी प्रणाली की कुशलता प्रमुख रही। साइबर तकनीकों के कुशल उपयोग से आरोपियों की गतिविधियों का विश्लेषण कर ठोस साक्ष्य एकत्र किए गए, जिससे गिरफ्तारी संभव हो पाई।
पतासाजी किये जाने पर आरोपी जहीर खान का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307,457,380 भादवि.का प्रकरण दर्ज है।प्रकरण में संगठित अपराध के पाये जाने से धारा 111बी.एन.एस.जोड़ी गई है।

धमतरी पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि मंदिर व धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी,एवं किराएदारों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और जन सहयोग से अपराध मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!