Uncategorized
विधानसभा स्तरीय सम्मेलन व पीएम के आगमन की तैयारियों का भानू चन्द्राकर ने लिया जायज़ा
कुरुद । ऋषि ग्राम सिर्री में 21 अप्रेल को सुबह 11 बजे महिला मोर्चा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर कुरूद विधायक होंगे, वहीं 23 अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी का धमतरी में आगमन के लिए व्यापक तैयारियों हेतू जिसके तैयारियों का जायज़ा लेने भाजपा जि़ला एवं मंडल के पदाधिकारियों के साथ भानु चन्द्राकर, सिर्री मंडल प्रभारी, संयोजक लोकसभा चुनाव, कार्यक्रम प्रभारी कुरूद विधानसभा ने व्यवस्था संबंधी जायज़ा लिया।