टैक्स वसूली के लिए अवकाश के दिनो में भी खुले रहेंगे काउंटर, उपायुक्त पी सी सार्वा ने दिए निर्देश
शत प्रतिशत वसूली कि लिए निगम का अमला है सक्रिय
धमतरी निगम में टैक्स वसूली के लिए नगर निगम का अमला सक्रिय हो चुका है। टैक्स वसूली प्रभावित न हो इसके लिए निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने अवकाश के दिनों में भी टैक्स वसूली के काउंटर खुला रखने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्यों में भी संलग्न है। कई सारी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी भी राजस्व विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं। ऐसे में टैक्स जमा करने वाले करदाता को टैक्स जमा करने में दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की गई है। नगर निगम के राजस्व विभाग के कार्यालय में कार्यालय समय में आकर कोई भी टैक्स देने वाला व्यक्ति अपना टैक्स जमा कर सकता है। होली के त्योहार के दिन को छोड़कर इस माह के शनिवार और रविवार तथा बाकि अवकाश के दिन में भी टैक्स राजस्व विभाग में जमा किए जा सकते है। निगम आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर उपायुक्त श्री सार्वा के द्वारा लगातार टैक्स वसूली की समीक्षा की जा रही है। बकायेदार जो काफी समय से निगम को टैक्स नहीं दिए हैं उन पर अब गाज गिर सकती है। निगम उनके विरूद्ध कुर्की वारंट जारी करने वाला है। 25 से अधिक स्थानों पर नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। 17 दुकानें सील की जा चुकी है। नगर निगम धमतरी करदाता से अपील करता है कि निगम का किसी भी प्रकार का टैक्स बकाया न रखे। शीघ्र अतिशीघ्र निगम का टैक्स जमा कर दे। संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर, शिक्षा उपकर, यूजर चार्ज जैसे टैक्स निगम को अदा कर दें। जल्द ही निगम बकायेदार की सूची भी जारी करने जा रहा है। टैक्स जमा करने के लिए निगम के राजस्व विभाग में आकर या वार्ड के राजस्व निरीक्षक से संपर्क करके फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि यूपीआइ का उपयोग टैक्स जमा करने के लिए कर सकते हैं नगद तथा चेक का भी उपयोग किया जा सकता है।