विधायक ओंकार साहू ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
धमतरी ग्राम अछोटा में युवा ग्राम विकास समिति के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रिय विधायक ओंकार साहू ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से बचकर शिक्षा, खेलकूद, कौशल विकास में ध्यान केंद्रित करें, यह उत्साह केवल आयोजन तक ही सीमित न हो इसका विस्तार गांव के विकास में भी हो तभी हम आदर्श गांव एवं गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अछोटा में ग्रामवासियों के आमंत्रण पर पहुंचे विधायक श्री साहू का युवा समिति ने जोशीले अंदाज में स्वागत अभिनन्दन किया। मैदान में पूजा अर्चना कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यहां के युवाओं की भूमिका समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रही है. यही कारण है कि अछोटा ग्राम पंचायत पूरे विधानसभा में अपनी अलग पहचान बनाती है. उन्होंने गांव-गांव में बढ़ती नशाखोरी एवं अपराध पर चिंता जताते हुए युवा वर्ग को इससे बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल उन्नयन के रास्ते से ही हम बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं। विधायक ने आयोजन समिति को खेल को बढ़ावा देने के लिए एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ मैदान से कैरियर बनाने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य सरिता यादव, जोन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भोलाराम देवांगन, सरपंच अरुण देवांगन, पूर्व जनपद सदस्य रामप्रताप साहू, जितेन्द्र देवांगन, अनूप नेताम, केशव निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।