मेंनोनाइट चर्च में क्रिसमस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मेंनोनाइट चर्च धमतरी में क्रिसमस पर सांस्कृति क कार्यक्रम का आयोजन किया गया समाज प्रमुख एवं वरिष्ठ नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए.विदित हुए प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के अवसर पर सुंदरगंज चर्च धमतरी में क्रिसमस संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मसीह समाज द्वारा समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया जिसमें समाज प्रमुखों का शॉल पहनकर सम्मानित किया गया जिसमें समाज सेवी जानकी वल्लभ तीथगिरी स्वामी सिंधी समाज अध्यक्ष चंदू जसवानी सिख समाज से हरमिंदर छाबड़ा मुस्लिम समाज से हाजी अशफाक हाशमी ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा सिंधी समाज उपाध्यक्ष रामचंद वाधवानी शामिल हुए क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन से समाज की पहचान बनती है साथ ही ईसा मसीह ने सेवा समर्पण का परिचय दिया है इसलिए समाज का उद्देश्य सेवा होना चाहिए समाज इस कार्यक्रम में क्रिश्चियन फोरम के पूर्व अध्यक्ष रीजनल पीटर एवं सचिव डायमंड फीलश का स्वागत किया गया एवं सभी को शाल पहन कर सम्मानित किया गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रेवरेंट आशीष मिलाप सेवकएससी क्रिस्टी सेवक किरण जॉनसन सेविका थेल्मा महतो सेविका शैलजा सोनवानी ई डी मसीह सपना पॉल सीमा राघव राजेश मसीह राकेश सलमान स्वप्निल सोनवानी पार्षद सरिता अस्थाई प्रणय लाल मार्विन चरण स्टील लाल अमित नाथ अनिल नरोत्तम आकृति कोश्यारी आशीष चौहान विजय बागमरिया नितेश बैथे अमन मिर्जा नेल्सन चौधरी और समाज के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रेवरेंट आशीष मिलाप एवं आभार योगेश लाल के द्वारा किया गया संडे स्कूल के बच्चों महिला सभा यूथ सभा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.