महिलाओं का विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम धमतरी में किया गया आयोजित
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह मुक्त धमतरी और कुपोषण मुक्त धमतरी बनाने की ली गई शपथ और चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
विष्णु की पाती पाकर महिलाएं हुईं उत्साहित
धमतरी 24 दिसम्बर 2024/ महिलाओं का विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम आज धमतरी जिले के विधानसभा धमतरी स्थित सामुदायिक भवन में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री निषाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन का एक साल के अवसर पर प्रदेश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह मुक्त धमतरी और कुपोषण मुक्त धमतरी बनाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में घोषणा अनुसार महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। प्रदेश सरकार के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है, जिसका उपयोग महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कर रहीं हैं और मोदी की गारंटी पूरा कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि यह सरकार बहनों की सरकार है, आपके लिए कार्य कर रही है और बहनों को महतारी वंदन योजना के रूप में प्रतिमाह एक हजार रूपये मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय आपके साथ खड़े हैं और बहनों का आत्मसम्मान बढ़ा है। बहनें इस राशि का संग्रहण कर मंदिर निर्माण और अन्य कार्यों में उपयोग कर रहीं हैं। यह महिलाओं के स्वाभिमान का सम्मान है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। श्री नरेन्द्र रोहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार मोदी जी की गारंटी अनुसार महतारी वंदन योजना का लाभ दे रही है। विष्णु जी ने पाती आप बहनों के लिए भेजी है, यह खुशी की बात है। सरकार ने आपकी चिंता की है और आपको लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में महिलाओं का खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को शॉल-श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बालिकाओं को महापुरूषों पर आधारित पुस्तकों और महिलाओं को विष्णु की पाती का वितरण किया गया।