देशभर के आठ सफल प्रतिभागियों में जूनियर फैलोशिप के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र पहेली का हुआ चयन, फॉरेंसिक साइंस में है गोल्ड मेडलिस्ट
देश के संसद में भी 2022 में अपना उत्कृष्ट संबोधन दे चुकी है पहेली शर्मा
कठोर परिश्रम, सतत प्रयास, धैर्य, संयम माता पिता गुरु के आशीर्वाद से ही मिलती है सफलता-:पहेली शर्मा
धमतरी। भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जूनियर फैलोशिप रिसर्च परीक्षा के द्वारा पूरे देश भर में आठ लोगों का चयन किया जाना था, जिसमे छत्तीसगढ़ से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रा के रूप में शामिल शहर की शुरू से ही होनहार बेटी पहेली शर्मा ने सफलता प्राप्त करते हुए शहर एवं क्षेत्र ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है ज्ञात रहे कि पहेली शर्मा की माता वंदना शर्मा, पिता प्रदीप शर्मा बठेना अस्पताल के सामने निवासरत रहते हुए एक सफल व्यवसायी हैं उनकी कक्षा दसवीं तक शिक्षा विद्या कुंज स्कूल धमतरी तथा उच्चतर माध्यमिक भिलाई एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर फॉरेंसिक साइंस में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हुई हैं जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट की छात्रा के रूप में सफलता प्राप्त की थी। इस सफलता के साथ ही साथ पहेली शर्मा का चयन सहायक प्राध्यापक के लिए भी राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में दूसरी सफलता अर्जित करने वाली प्रथम छात्र है जिसमें उनका विषय जो की दुर्लभ श्रेणी में आता है फॉरेंसिक साइंस रहा है। इससे पूर्व भी पहेली शर्मा द्वारा देश के संसद मे छत्तीसगढ़ से एकमात्र छात्र के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए दिसंबर 2022 में देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जो संबोधन किया था उसे सुनकर वहां उपस्थित लोगों के बीच में काफी सराहना मिली थी जो राष्ट्रीय स्थान पर अग्रणी भी रहा ।गौरतलब है कि उक्त छात्रा पंडित राजेश शर्मा द्वारा निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान होने वाले राधा कृष्ण परिवार की एक होनहार सदस्य के रूप में अध्ययन करते हुए अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। इस कोचिंग के सफल संचालन शहर के ख्याति नाम सामाजिक महिला कार्यकर्ता हेमलता शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य एवं सुविधा के लिए किया जा रहा है। एक अनौपचारिक चर्चा में पहेली शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस परीक्षा के लिए मुझे ईश्वर की कृपा एवं छत्रछाया के साथ अपने माता पिता तथा गुरु का भरपूर सहयोग प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन सतत रूप से प्राप्त होता रहा है उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक प्रतिभागियों कठोर परिश्रम, निरंतर प्रयास, धैर्य व संयम के साथ माता-पिता, गुरु तथा बड़ों का आशीर्वाद से ही सफलता के हर मुकाम पर आदमी पहुंच सकता है राधा कृष्ण कोचिंग परिवार के संबंध में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें प्रोत्साहन कर समुचित सीधा प्रदान करने का काम यह कोचिंग परिवार कर रही है जिससे निश्चित ही आने वाले समय में शुभ वह अच्छा खबर देखने एवं सुनने को मिलेगा । कोचिंग परिवार के छात्रा पहेली के चयन को नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर में धमतरी जैसे छोटे से शहर के छात्रों ने सर्वोत्कृष्ट स्थान बनाया है यह हम सबके लिए गर्व के साथ गौरव का क्षण है।