Uncategorized
तीर्थ यात्रा में जाने वाले सिंधी समाज के बुजुर्गो का किया गया सम्मान
धमतरी. सिंधु एकता संघ द्वारा आयोजित द्वारका, सोमनाथ निशुल्क बुजुर्ग तीर्थयात्रा में धमतरी से जाने वाले बुजुर्गों का सम्मान आज पूज्य पंचायत में किया गया,बुजुर्गों को समाजसेवी नानक शाह (होटल) ने कंबल बेग भेंट कर आशीर्वाद लिया,इस सार्थक प्रयास के लिए अध्यक्ष महेश रोहरा,अर्जुन लखवानी ने सिंधु एकता के अध्यक्ष नरेन्द्र रोहरा,हीरा नरसिंघानी,दिलीप आहूजा,मोहन जेठवानी का किया.गुजराती महिला मंडल द्वारा कृष्ण भजन किया गया,सुरजीत नवदीप,कन्हैया लालवानी,लखु भाई भानुशाली, प्रकाश गांधी,देशान्त लोढ़ा,गौतम वाधवानी उपस्थित थे.