Uncategorized
निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर 12 जुलाई को सिविल अस्पताल नगरी में
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल नगरी में आगामी 12 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक निःशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा, ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. कौशिक ने बताया कि कैंसर के लक्षण और संदेह होने पर विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच किया जाएगा। इस शिविर में बालको कैंसर अस्पताल के डॉ. श्रवण नाडकर्णी (कैंसर रोग विशेषज्ञ) के द्वारा चिन्हांकित मरीजो का जांच एवं परमर्श प्रदान किया जाएगा। साथ ही मरीजो को मेमोग्राफी मशीन, थर्मल स्कैनिंग, मुख कैंसर परीक्षण सहित जाँच सुविधा उपलब्ध किया जावेगा।