मातृ पित्रहीन बच्चों का गुरुछाया में संवरेगा भविष्य,नगरी क्षेत्र के शिक्षकों ने किया संस्था का गठन
9 दिसम्बर को कुकरेल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन

धमतरी। स्कूल में शिक्षकों के द्वारा बच्चों के जीवन मे ज्ञान का उजाला किया जाता है, इस कार्य के साथ नगरी क्षेत्र के शिक्षकों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े एक अहम सेवा कार्य का बीड़ा उठाया है, इसके तहत माता पिता से वंचित बच्चों का भविष्य सँवारा जाएगा। इस कार्य के लिए शिक्षकों के द्वारा गुरुछाया संस्था का गठन किया गया है। इस संस्था का पहला कार्यक्रम 9 दिसम्बर को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकरेल में आयोजित किया गया है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सर्वा शामिल होगे,जहां जिनके माता पिता नहीं हैं ऐसे 18 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों का सम्मान किया जाएगा,जो माता-पिता को खोने के बाद भी शिक्षा हासिल कर रहे है। इनको मोटिवेट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भविष्य में संस्था के द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जो अपने हुनर को निखारने के लिए प्रशिक्षण हासिल करना चाहेंगे, उन्हें हुनरमंद बनाने प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा भी इन बच्चों की जिस क्षेत्र में रुचि होगी, उस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने पूरा सहयोग किया जाएगा। गुरुछाया संस्था की सदस्य प्रेमलता ध्रुव,महेंद्र सिंह मरकाम,श्रवण कुमार देवांगन व अन्य सदस्यों ने बताया कि संस्था का विजन बेसहारा बच्चों को सहयोग सुरक्षा और संवारने वाला समाज निर्माण करना है,e जहां बच्चा सम्मान, अवसर और मार्गदर्शन पाकर सपनों को साकार करें। इसके लिए संस्था का मिशन बेसहारा बच्चों का सहयोग एवं संरक्षण प्रदान करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन कौशल के क्षेत्र में बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना, शिक्षक के मार्गदर्शन द्वारा बच्चों में सामाजिक मूल्यो, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना, समुदाय को बच्चों की भलाई के लिए जोड़ना और सहभागिता बढ़ाना, बच्चों के लिए सुरक्षित, सकारात्मक और प्रेरक वातावरण तैयार करना है। संस्था का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक और आंशिक आर्थिक सहयोग प्रदान करना, सुरक्षित वातावरण और भावनात्मक समर्थन देना, शिक्षक द्वारा सही मार्गदर्शन और जीवन मूल्य देना, समुदाय की सहभागिता से बच्चों का समग्र विकास करना, बच्चों में आत्मविश्वास और भविष्य के सपने जगाना है। इन उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था के द्वारा समय-समय पर परामर्श एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा, शिक्षा में सहयोग किया जाएगा, पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, कौशल विकास गतिविधियां आयोजित की जाएगी, संस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरु छाया संस्था के संरक्षक कलीराम साहू व प्रकाश चंद्र साहू है। मार्गदर्शन एवं कार्यकारिणी में महेंद्र सिंह मरकाम, प्रेमलता ध्रुव, अर्चना नेताम, अर्चना साहू, मोहन सिंह, महेंद्र कुमार बोरझा है। इसके अलावा अलग-अलग जोन की जवाबदारी शिक्षकों को सौंपी गई है, जिसमे कुकरेल जोन में राजेश कुमार बैस, मीनेश कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार श्रीवास, रतिराम मरकाम, श्रवण कुमार देवांगन, गट्टासिल्ली जोन में कंचन सिंह सूर्यवंशी, उत्तम मंडावी, दुगली जोन में ललित सोम, महेश कोसरे, नगरी जोन में एसके प्रजापति, लोचन साहू, सांकरा जोन में अनिभाअग्रवाल, दिनेश ताम्रकार, सिहावा जोन में सीताराम साहू, बलराम देवांगन तथा बेलरगांव जोन में प्रेमचंद झा, चम्पेश्वर साहू को शामिल किया गया है।
