Uncategorized
राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर पूर्व विधायक लेखराम साहू का ग्रृह ग्राम सिलौटी में हुआ भव्य स्वागत


धमतरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर पूर्व विधायक लेखराम साहू का उनके ग्रृह ग्राम सिलौटी में घर-घर दिया आरती सजाकर नारियल भेंट कर बैंड बाजा डीजे में नृत्य के साथ भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत की बेला में शत्रुघ्न साहू प्रदेश बार एसोसिएशन के सदस्य सेवादल के अध्यक्ष होरीलाल साहू झमन लाल सहित ग्राम के वरिष्ठ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

