मंदरौद की कबड्डी टीम के खिलाड़ी है उत्कृष्ठ-तपन चंद्राकर
विजेता खरसिया की टीम को नप अध्यक्ष ने किया पुरुष्कार वितरण
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद – कुरूद के ग्राम पंचायत मंदरौद में न्यु यंग स्टार कबड्डी दल के तत्वाधान में दो – दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में रायपुर ,बिलासपुर ,महासमुंद शक्ति जिले सहित प्रदेश भर की 64 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पहला इनाम खरसिया की टीम ने दूसरा इनाम शक्ति की टीम ने और तीसरे इनाम महासमुंद की टीम ने हासिल करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया। समापन अवसर और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदरौद की कबड्डी टीम के खिलाड़ी उत्कृष्ठ है जिनके खेल का लोहा जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश कबड्डी संघ भी मानती है। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शानदार खेल दर्शकों के साथ सफल आयोजन कि आयोजक समिति को बधाई दी। संबोधित करते हुए कहा कि देर रात तक मैच का आनंद लेने वाले दर्शको का पारंपरिक खेल कबड्डी के प्रति काबिल ए तारीफ है। श्री चंद्राकर ने बताया कि कुरुद क्षेत्र में कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। आवश्यकता है उन्हे बस मंच देने की इसीलिए में गांव गांव में कबड्डी प्रतियोगिता करवाने हेतु हर सहयोग देने हेतु प्रदिबद्ध हु। उन्होंने कहा कि मंदरौद कबड्डी की टीम बहुत ही अनुशासन और उम्दा खेल का प्रदर्शन करती है जिसके खेल का लोहा पुरुष विधानसभा ही नहीं बल्कि धमतरी जिला और प्रदेश कबड्डी संघ भी मानती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच खुबलाल दीवान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर सेवक सोनकर मोहन साहू, किशन सोनकर, किशून सोनकर, प्रदीप सोनबेर ,भुपेंद्र सोनकर ,टीकाराम निषाद प्रेमचंद साहु, दीनानाथ साहु ,किशन साहु गुलाब पैकरा ,अरुण साहु ,शैलेन्द्र टंडन ,मनहरण साहु, नरेन्द्र साहु, हीरामन साहु ,खुमेश्वर साहु, तेजराम साहु ,रमेश निषाद सहित समस्त पंच एवं न्यु यंग स्टार कबड्डी के कप्तान ज्ञान सिंह सोनकर उपकप्तान केशव निषाद सहित सभी सदस्य सैकड़ो दर्शकों के साथ उपस्थित रहे.