एमआईसी बैठक में महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने अधिकारियों पर जाहिर की नाराजगी
5 साल सहयोग के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित
नगर निगम कार्यालय महापौर कक्ष में एमआईसी की बैठक संपन्न हुआ। जिसमे निम्न ऐजेंडों पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गई.जिसमे 15वें वित्त आयोग अंतर्गत नयापारा वार्ड में नयापारा तालाब के तीनों ओर आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि 29.46 लाख रू.) का स्थल परिवर्तन कर सशोधित स्थल सोरिद वार्ड में सन्ससाईन शॉप से बजरंग गैरेज तक आरसीसी निमार्ण कार्य राशि 29.46लाख स्वीकृत,अधोसंरचना मद् अंतर्गत महिमासागर वार्ड स्थित पूर्व ट्रेचिंग ग्राउण्ड परिसर में उद्यान् निर्माण,विकास कार्य हेतु राशि 75.00 लाख रु. की स्वीकृति एवं अनुदान हेतु संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ को प्रेषित कार्य योजना का अनुमोदन, निकाय में संचित निधि में जमा राशि 57.00 लाख रू. से निगम के नियमित अधिकारियों कर्मचारियों के माह जून 2024 का लंबित वेतन भुगतान किये जाने एवं इसका कार्योत्तर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित किये जाने हेतु महापौर द्वारा प्रदत्त स्वीकृति,निकाय में शिक्षा उपकर मद् में जमा राशि 46.00 लाख रू. से निगम के नियमित अधिकारियों,कर्मचारियों के माह अगस्त 2024 का एवं प्लेसमेंट एजेंसी का माह जून 2024 से अगस्त 2024 का लंबित वेतन भुगतान किये जाने एवं इसका कार्योत्तर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित किये जाने हेतु महापौर महोदय द्वारा प्रदत्त स्वीकृति,नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा रामपुर वार्ड में पानी टंकी के पास पीपीपी (पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर दुकान का निर्माण कर किराये पर आबंटन किये जाने हेतु प्राप्त उच्चतम दर की स्वीकृति,पुराना बालक चौक के पीछे शॉपिंग काम्प.भूतल एवं प्रथमतल में रिक्त दुकानों के लिए प्राप्त उच्चतम दर प्रस्ताव की स्वीकृति,नगर पालिक निगम धमतरी स्वामित्व की सिहावा चौक के पास ऑडिटोरियम में निर्मित दुकानों को किराये पर आबंटन किये जाने हेतु प्राप्त उच्चतम दर की स्वीकृति,नगर पालिक निगम धमतरी स्वामित्व की ईतवारी बाजार स्थित आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत निर्मित काम्प. के रिक्त दुकानों को किराये पर आबंटन किये जाने हेतु प्राप्त उच्चतम दर की स्वीकृति ,महापौर के अनुमति से ऑडिटोरियम के संबंध में चर्चा हुई और आडोटोरियम की कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। पिछले दिनों कुछ लोगों के द्वारा 5 साल पुराने कबाड़ हाथ ठेला हाथ रिक्शा को दिखा कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया जिसमें महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर किया,क्यों नहीं बताया गया 5 साल पुराना है।सामाग्री खरीदी के संबंध में अधिकारियों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताना चाहिए की खरीदी नियमानुसार कि गयी है या चोरी किये है कबूल करे, क्योंकि खरीदी में महापौर,पार्षदों का हस्तक्षेप नहीं होता।बैठक के पश्चात महापौर विजय देवांगन एवं एमआईसी सदस्यों ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को 5 साल के कार्यकाल में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त प्रिया गोयल,उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, रूपेश राजपूत,अवैश हाशमी,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,चोवाराम वर्मा,कमलेश सोनकर,ज्योति वाल्मीकि,भवन अधिकारी महेंद्र जगत,लेखा अधिकारी दीपक शर्मा,नोरज देवांगन,परमेश पेंदरिया सहायक ग्रेट3,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी, सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।