राज्य कुश्ती स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, अब राष्ट्रीय कुश्ती में खिलाड़ी दिखायेंगें दम

धमतरी। जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। यही वजह है कि बेहतर कोच एवं मार्गदर्शन मिलने से वे खेलो में नये आयाम गढ़ रहे है। जिले में प्राचीन खेल कुश्ती को लेकर खिलाडिय़ों का रुझान बढ़ते ही जा रहा है। इन खिलाडिय़ों को जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर में सरल तरीके से गुर सिखाया जाता है। इसके सार्थक परिणाम आने लगे है। गत माह राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती क्रीडा स्पर्धा जांजगीर चांपा में आयोजित हुई थी। इसमें अखाड़ा से प्रशिक्षण लेने वाले शालेय खिलाडिय़ों ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। बालक वर्ग 48 किग्रा में चमन यादव गोल्ड मेडल जीत चैम्पियन बने थे। 92 किग्रा. में बोनेश साहू ने गोल्ड मेडल जीता। बालिका वर्ग 53 किग्रा. में तेजेस्वनी नेताम ने गोल्ड मेडल जीता 62 किग्रा. में लक्ष्मी साहू ने गोल्ड मेडल जीत चैम्पियन बनी थी। अब ये खिलाड़ी आठ दिसंबर से उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएगी। इन खिलाडिय़ों को अखाड़ा के उस्ताद भगवान सिंह यादव, संतोष साहू, राजकुमार नेताम, अंकालू भोयर, राजकुमार नेताम, सोहन यदू, कृष्णा साहू, मेघराज यदू, तुलसी, हरीश नेताम, कोच विजय यादव एवं नुमेश यादव, एआर थिटे, खिलेन्द्र, लोकेश साहू, हरीश भूआर्य, सहित अन्य ने बधाई दी है।