छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयकर दाताओं के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन
धमतरी के उद्योगपतियों, राइस मिलर्स, इंडस्ट्रीज व व्यापारियों को दी गई इनकम टैक्स में नए नियमो की जानकारी
धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 11 दिसंबर को श्री अग्रसेन भवन में धमतरी के सभी उद्योगपतियों, राइस मिलर्स, इंडस्ट्रीज व व्यापारियों के लिए इनकम टैक्स में नए नियम की जानकारी एवं विवाद से विश्वास की स्कीम की जानकारी देने के लिए आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया की धमतरी के लिए गौरव की बात है कि पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवेदन पर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी बड़े अधिकारियों का आगमन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा करण मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, प्रदीप एस यादव प्रधान आयकर आयुक्त रायपुर वीरेंद्र कुमार संयुक्त आयकर रायपुर आनंद सोनी आयकर अधिकारीधमतरी उपस्थित हुए जिसमें शहर के एवं कुरूद एवं नगरी के भी व्यापारियों ने उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम का लाभ लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद खंडेलवाल, आर के रामरख्यानी, राजू लुंकड़ , बी एल जैन, मदन मोहन खंडेलवाल राजेश गोलछा, नवीन सांखला, अर्जुन दास जसवानी, भजन लाल काररा, केडी वाधवानी अजय पारेख, पवन अग्रवाल सत्यनारायण राठी, प्रदीप मिरानी, सुरेश महावर, आर वाधवानी, मनोज सोनी, सुधीर ठाकुर, रूपराम महावर संतोष तेजवानी, राजू लालवानी ,अनिल जैन ,इंदु हिंदूजा, महेश नारवानी, अरविंद खंडेलवाल सलज अग्रवाल, मनोज मखीजा अमित अग्रवाल एवं सभी संगठनों के अध्यक्ष सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल करने में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूरी टीम के साथ-साथ विशेष रूप से अमृत सुंदरानी,धनराज लुनिया , रवि मुंजवानी, आकाश जसूजा, शैलेश आहूजा, हेमंत वाधवानी ने सहयोग किया।