शिक्षक समाज व व्यक्तित्व निर्माण कार्य ईमानदारी से करे तो स्वस्थ समाज का निर्माण होगा-डीईओ जगदल्ले
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया मगरलोड के बुड़ेनी स्कूल का औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा मगरलोड के विभिन्न शालाओं में निरीक्षण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला बुड़ेनी में शाला परिसर की सफाई शौचालय,किचन शेड का निरीक्षण किया कक्षा पहली के बच्चो से बात चीत करते हुए उनके नाम पूछ ब्लैक बोर्ड में लिखने को कहा बच्चो ने साफ साफ सुंदर अक्षरों में अपना नाम लिखा, मुख्यमंत्री, राज्य और सरपंच का नाम पूछा कुछ बच्चो ने उसका भी उत्तर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी बड़े प्रसन्न होकर बच्चो और अध्यापन स्तर की तारीफ की कक्षा पांचवी में अंग्रेज़ी में बच्चो को नाम, 15 तक पहाड़ा पूछे बच्चो से उत्तर पाकर अधिकारी संतुष्ट हुए। कक्षा छठवीं और आठवी में भी बच्चों के स्तर की जांच की फिर शिक्षकों से चर्चा की। जिसमें अधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण व्यक्तित्व निर्माण कार्य में ईमानदारी से करे तो स्वस्थ समाज का निर्माण होगा इसमें अपनी भागीदारी ईमानदारी से निर्वहन करे स्तर सुधार और सीखने पर अधिक फोकस करे। मिलकर समन्वय से कार्य करें अपनी सेवा कार्य को गंभीरता एवं निष्ठा पूर्वक संपन्न करें। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया। स्कूल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।