कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर जिले में लगातार की जा रही अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
धमतरी. कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आबकारी दल द्वारा आज विभिन्न स्थलों में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 04 प्रकरण कायम किए गए हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा के माड़मसिल्ली निवासी अमित यादव से 2.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर 34 (1) क और अमलीपारा के राजेश विश्वकर्मा से 4.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर प्रकरण 34 (1) के तहत कायम किया गया।
इसी तरह ग्राम बहानापथरा नाला के पास छापेमार कार्यवाही से बरामद 110 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त (मूल्य11000) तथा 1950 किलोग्राम लाहान (मूल्य 97500) नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। ग्राम बनबगौद में छापामार कार्यवाही से बरामद 65 बल्क लीटर महुआ शराब (मूल्य 6500) जप्त तथा 830 किलोग्राम महुआ लाहन (मूल्य 41500) नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक श्री लालजी दीवान, श्री आशीष ध्रुव, आबकारी प्रधान आरक्षक श्री अजय मारकण्डे, आबकारी अमला और नगर सैनिक इत्यादि मौजूद रहे।