सिंध महिला शक्तियों ने पीले वस्त्रो में किया आकर्षक गरबा
धमतरी सिध गरबा नाइट अपने चरम पर है. सिंध गरबा नाइट में एक नया माहौल देखने को मिला जहां पर सभी प्रतिभागी लोग पीले ड्रेस में आए थे पीले ड्रेस में ऐसे लग रहे थे जैसे वह देवी के स्वरूप का एक अंग है सभी माताए और बहने पीले ड्रेस में साक्षात देवी का ही रूप लग रहे थे और जब एक साथ मैदान में गरबा कर रही थी तो पूरा मैदान पीले पीले रंगों से भर गया था यह एक ऐसा रंग था जिसे देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी.सिंध गरबा नाइट अपना एक नया आयाम स्थापित करने जा रही है. यहां पूरा समाज एक साथ नृत्य करते हैं इसमें किसी अन्य समाज को लिया नहीं जाता है मात्र सिंधी समाज अपने परिवार लोगों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन करती है.सिंध शक्ति महिला संगठन और पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में किया जा रहा है.सिंध गरबा नाइट में कल कलर्स गरबा डी में प्रथम गर्ल्स किड्स मिस्टी वाधवानी किड्स बॉय में हर्ष वाधवानी लकी चौथवानी बॉयज भी हार्दिक रामानी गर्ल्स में कीर्ति नागवानी बेबो राजवानी और फीमेल में प्राची आडवाणी मीत लालवानी 40 प्लस फीमेल में जय राजपूत ने बाजी मारी है इस अवसर पर काफी भीड़ मैदान में रही.
गरबा में मोहन लालवानी दिलीप सुंदरानी हर्षा गंगवानी और कुमकुम रेवलानी प्रतीक उर्फ बल्लू मुंजवानी रोमी सावलानी जीविका सावलानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा भावना रोहरा अशोक डुमवानी सुश्री पार्वती वाधवानी प्रिया पंजवानी दिशा कामरानी जय चावला शारदा चावला मोना वाधवानी रोमा राहूजा सरला डोडवानी किरण ग्वालानी मुस्कान वाधवानी साक्षी वाधवानी सिमरन वाधवानी पलक सुंदरानी अन्यया असवानी रिया सुनेटा संगीता वाधवानी श्वेता ननकानी तान्या चावला प्रीति पिंजनी नेहा सचदेव और दीपा जसवानी आदि शामिल रहे.