ईव्हीएम का किया गया प्रथम चरण का रेंडामाइजेशन
धमतरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज दोपहर 12.00 बजे ईव्हीएम मशीनों का प्रथम चरण का रेंडामाईजेशन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में कराया गया।जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित ऑनलाइन रेंडामाईजेशन के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं ईव्हीएम की नोडल अधिकारी श्रीमती दिव्या पोटाई ने जिले के सिहावा, धमतरी और कुरुद विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान उपलब्ध ईव्हीएम मशीन की बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट और व्हीव्हीपीएटी की संख्यात्मक जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर धमतरी श्री विभोर अग्रवाल, कुरुद श्री सोनाल डेविड, सिहावा श्रीमती गीता रायस्त उपस्थित थीं।
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज किए गए रेंडामाईजेशन उपरांत तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1405 नग बैलेट, 944 नग कंट्रोल युनिट तथा 1174 नग व्हीव्हीपीएटी मशीन रेंडमाइज किए गए। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडामाईजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।