Uncategorized
अटल परिसर का शहर से बाहर निर्माण:निगम के लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया विरोध
संबलपुर के पास तेलीनसत्ती सरहद पर 49.42 लाख रूपए के निर्माण का टेंडर ऑनलाइन हुआ जारी
धमतरी-निगम के लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष एवं पोस्ट ऑफिस वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर ने नगर निगम की अधोसंरचना राशि से शहर के बाहर संबलपुर मोड़ के पास अटल परिसर निर्माण कराने की योजना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि निगम के पैसे का उपयोग शहर में किया जाना है। इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आगे भी विरोध किया जाएगा।पार्षद राजेश ठाकुर ने कहा कि अटल परिसर निर्माण करने का हमें कोई विरोध नहीं है। लेकिन शहर के बाहर बनाने के बजाय धमतरी के 40 वार्डों में से किसी भी जगह बनाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि अटल परिसर को संबलपुर के पास तेलीनसत्ती सरहद पर 49.42 लाख रूपए का टेंडर ऑनलाइन जारी किया गया है। इस कार्य को ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराए जाने के बजाय शहरी क्षेत्र में कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुक्त इस मामले में मनमानी कर रही हैं।