Uncategorized
प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपाइयों ने मंदिरो में चलाया स्वच्छता अभियान
धमतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा पर पूरे देश भर में सभी मंदिर के आस पास स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महंत घासीदास वार्ड बनिया तालाब पार में स्थित हनुमान मंदिर, कालिका मंदिर कालिका चौक, महादेव मंदिर, व स्वीपर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर, व वार्ड में स्थित सभी मंदिर की साफ सफाई अलग अलग टोली बनाकर किया गया जिसमे मुख्यरूप से महंत घासीदास वार्ड के प्रभारी दिलीप पटेल, सहप्रभारी आमना सोना, गजानंद मिणपाल, डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, प्रहलाद पटेल, विजय शर्मा, मोंटू पटेल, अर्जुन सिन्हा, आरती नाग, तनु फुटान, पायल कोसरिया, पूजा साहू, लल्ला ढीमर, मनीष पटेल, गोपी पटेल, बिट्टू, नवीन आदि उपस्थित रहे.