स्काउट से राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त तुषार हिरवानी का एमबीबीएस में चयन ,दी जा रही बधाई
तुषार, रमेश हिरवानी (इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर) व नूतन हिरवानी के हैं पुत्र
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त तुषार हिरवानी का एमबीबीएस में चयन हुआ है.तुषार हिरवानी शुरू से मेघावी छात्र है स्काउट ने मुझे उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए 2020 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया था.12वीं में 94 प्रतिशत नंबर से पास हुए 2024 की नीट परीक्षा पास की उनका चयन एमबीबीएस के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के लिए हूं तुषार हिरवानी रमेश हिरवानी (इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर) नूतन हिरवानी के पुत्र हैं और स्व. लक्ष्मण हिरवानी शांति देवी के पोते हैं उनकी सफलता के लिए धीवर समाज हिरवानी परिवार के हरीश हिरवानी संध्या हिरवानी सोहन धीवर खिलावन रिगरी हाई कोर्ट सब रजिस्ट्रार डॉ. ऋषभ शांडिल्य शीतल सपन लीला देवी रचना सपन सुशील जलछत्रिय दिव्या मयंक सोनकर वैभव ध्रुव बब्बू यादव योगेश सोनी हेमंत देवांगन एवं सभी दोस्त आरएच फिटनेस के सभी सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए हर्ष व्यक्त किये हैं.