सनातन धर्म को समझने के लिए इतिहास को देखना और पढऩा चाहिए – दीपक ठाकुर
लोहरसिंग में तीन दिवसीय संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
धमतरी। पुष्पांजलि मानस मंडली एवं रामधुनी मंडली ग्राम लोहरसिंग के द्वारा तीन दिवसीय संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर द्वारा सनातन धर्म क्या है पर प्रकाश डाला गया। सनातन धर्म को समझने के लिए इतिहास को देखना और पढऩा चाहिए और कहा कि भारत के सभी बारह ज्योतिर्लिंग, चारों धाम और जितने भी ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं उनको एक बार देख कर अवश्य आए तब पता चलेगा कि सनातन धर्म क्या है । इस प्रकार गांव में होने वाले आयोजन रामधुनी, रामायण, भागवत कथा आदि धार्मिक कार्यक्रम ही हिंदू समाज को संरक्षित और संवर्धित करके रखा है । इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी ग्रामीण जनों को शुभकामनाएं दिया गया इसी अवसर पर समाजसेवी मोहन साहु के द्वारा कुटुंब के महत्व, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य बोध और स्वदेशी , स्वभाषा, स्वसंस्कृति के महत्व को बताया गया । आज पारिवारिक संतुलन बिगड़ रहा है एक ही बच्चे होने पर चाचा, दीदी, बुआ रिश्ते भी परिवार से खत्म हो रहा है । हम सब दिन में एक बार का भोजन अपने घर में सामूहिक करें । गांव की स्वच्छता, स्वस्थ पर्यावरण पर हम सब सहयोग करें । अपने गांव को तीर्थ स्थल बनाएं। जितनी भी सार्वजनिक संपत्ति है उसकी देखभाल सुरक्षा प्रदान करें गांव में सभी समाजों के बीच में सामाजिक समरसता और सद्भाव स्थापित रहे। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच जिला सहसंयोजक पुरुषोत्तम निषाद,ओमेश यादव, जतिन देवांगन, संतराम, यशवंत गजेन्द्र, नीलकंठ, उपस्थित रहे।