नया बस स्टैण्ड में चाकूबाजी, डाक्टर घायल
धमतरी। जिले में चाकूबाजी की वारदात थम नहीं रही है। आये दिन ऐसे वारदातों से लोगो में भय पनपने लगा है। साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है। इसी बीच बीती रात्रि शहर के नया बस स्टैण्ड में चाकूबाजी व मारपीट की घटना हुई है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक डाक्टर घायल हुआ है वहीं एक व्यापारी के साथ भी मारपीट किया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस आरोपियो के खिलाफ में जुटी रही। आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। बताया जा रहा है कि मामूली बात पर चाकूबाजी जैसे गंभीर वारदात को अंजाम दिया गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि असमाजिक तत्वों व चाकूबाजों के हौसले कितने बुलंद है।