नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 10 माह में तीन हजार से ज्यादा लोगों को किया नशा छोडऩे प्रेरित – दिलीप नाग
गायत्री परिवार द्वारा 120 विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का दिलाया गया संकल्प
धमतरी। गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नत्थू जी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में कक्षा नवमी से 12 वीं तक के 120 छात्रों को नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया। अभियान से प्रभावित होकर तत्काल 16 छात्रों ने मंच पर आकर जीवन भर नशा नहीं करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि भावी पीढ़ी को नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए तैयार करना है। नशा नाश की जड़ है। नशा से तन, मन और धन की बरबादी के साथ, टी.बी.केंसर जैसे जानलेवा बीमारी होती है। गायत्री परिवार द्वारा अभियान चलाकर लोगों को नशा से होने वाली हानि की जानकारी देना, उन्हें नशा छोडऩे के लिए निवेदन करना है। साथ में स्वस्थ, निरोग और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पिछले 10 माह में तीन हजार से ज्यादा लोगों को नशा छोडऩे प्रेरित कर संकल्प करा चुके हैं। कार्यक्रम में किशोर कौशल अभियान प्रभारी नारायण कौशिक ने कहा कि व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा ही करता है और वह वैसा ही बन जाता है। हमें सकारात्मक सोच के साथ हमें श्रेष्ठ व्यक्ति बनने के लिएआगे बढऩा है। हमें स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए नशा छोडऩे का संकल्प लेना है। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। कार्यक्रम से प्रभावित होकर तत्काल 16 छात्रों ने जीवन भर नशा नहीं करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्या डॉ श्रीमती अन्नपूर्णा सिन्हा, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग, वरिष्ठ परिजन डॉ रामचंद्र मेश्राम, लक्ष्मण यादव, किशोर कौशल प्रभारी नारायण कौशिक, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर ,व्याख्याता गण टी.एल. ध्रुव, डॉ कमलेश तिवारी, हरीश सिन्हा, राहुल चौरे, चन्द्रशेखर साहू, गिरीश गजपाल, और अशोक सिन्हा सहित बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।