बिना टेंडर, वर्कआर्डर के अटल परिसर का मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन है सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास -राजेश ठाकुर
निगम पीडब्ल्यूडी विभाग के एमआईसी मेम्बर ने कहा अटल परिसर का विरोध नहीं है बस शहर सीमा होना चाहिए था निर्माण
50 लाख की लागत से सम्बलपुर में बनेगा अटल परिसर
धमतरी। धमतरी में अटल जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को संबलपुर चौक में अटल परिसर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा और इसे वर्चुअल माध्यम से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल भूमिपूजन किया जाएगा। बता दे कि महत्वाकांक्षी योजना के तहत 50 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण संबलपुर में होना है। जिसे लेकर निगम लोकनिर्माण विभाग के एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य का भूमिपूजन तभी होता है जब उक्त कार्य का टेंडर पूर्ण हो जाए, वर्कआर्डर जारी हो जाए, लेकिन उक्त भूमिपूजन कार्य में भाजपा सरकार कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी में है। संबलपुर में बनने वाले अटल परिसर के लिए सिर्फ टेंडर आनलाईन जारी हुआ है। टेंडर पूरा नहीं हुआ है। और न ही वर्कआर्डर जारी हुआ है ऐसे में भूमिपूजन की जल्दबाजी से स्पष्ट हो रहा है कि भाजपाई व स्वयं मुख्यमंत्री राजनीतिक लाभ लेने के लिए अटल परिसर का वर्चुअल भूमिपूजन कर रहे है। निगम लोकनिर्माण विभाग के एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर ने कहा कि अटल परिसर निर्माण का वे विरोध नहीं कर रहे है। सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की जल्दबाजी को जनता के सामने ला रहे है। वहीं श्री ठाकुर का कहना है कि नगर निगम द्वारा निर्मित अटल परिसर को नगर निगम की सीमा क्षेत्र के भीतर ही बनाये जाना चाहिए। ताकि इसका लाभ निगम क्षेत्र को मिल सके। श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार को शहर सीमा का विस्तार कर आसपास के क्षेत्रो को शहर में शामिल करना चाहिए। ताकि शहर विकास के लिए पर्याप्त भूमि मिल सकें। शहर में व्यापार का विकास हो सकें।