नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों,समाजसेवियों,व्यवसायियों से सम्पर्क से समर्थन के तहत मिलने पहुंची विधायक रंजना साहू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की दृष्टि को साकार करने की ओर अग्रसर नया भारत - रंजना साहू
प्रधानमंत्री ने विश्व मानचित्र पर बनाई भारत की विशिष्ट पहचान – नीलेश लुनिया
धमतरी -: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचने विभिन्न कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं,उसी कड़ी में जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टर्स,समाजसेवी,व्यापारी,सीए वकील जैसे प्रतिष्ठितजनों से मिलकर प्रधानमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियाँ बताने का कार्यक्रम लगातार चल रहा है,इसी कड़ी में विधायक रंजना साहू लगातार नगर के प्रतिष्ठितजनों से सम्पर्क कर रही हैं जिसमें बुधवार को नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ खेमचंद भोजवानी,वरिष्ठ व्यवसायी हेमू छाजेड़,वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन जैसवानी,थोक सब्जी व्यापारी काशीराम सोनकर,श्री शिशिर सेठिया के निवास पहुंच उनसे प्रधानमंत्री के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित कार्यकाल पर चर्चा की,जारी प्रेस नोट में विधायक श्रीमती साहू ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है जिन्होंने गत नौ साल में भारत की किस्मत बदल दी है। पहले भारत को भ्रष्टाचार, नीतिगत जड़ता और कुशासन के लिए जाना जाता था। लेकिन अब पूरी दुनिया यहां चारों ओर हो रहे विकास और सुशासन के लिए देश का सम्मान करती है। प्रधानमंत्री आवास,कोरोना महामारी के समय गरीब को राशन देने से लेकर जनकल्याण की दिशा में मोदी जी ने अविस्मरणीय कार्य किये हैं उनके नेतृत्व में विकसित भारत की दृष्टि को साकार करने की ओर अग्रसर है नया भारत। वहीं भाजपा मंडल महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा प्रधानमंत्री ने विश्व मानचित्र पर बनाई भारत की विशिष्ट पहचान,विश्व में भारत को एक मजबूत एवं आत्मनिर्भर देश बनाने के साथ-साथ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सबका साथ-सबका विकास के नारे को साथ लेकर भारत की जनता की निस्वार्थ सेवा देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,नीरज नाहर,सौरभ गुप्ता जय हिंदूजा उपस्थित रहे।