Uncategorized

कुरूद में मिली विधि महाविद्यालय की स्वीकृति

विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिली सौगात

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विस में राज्य सरकार ने विधि महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे अब स्थानीय युवाओं को कुरुद में ही वकालत की शिक्षा मिल पाएगी। बता दे कि विधायक अजय चन्द्राकर ने विधि महाविद्यालय की सौगात दिलाई है। मुकेश साहू अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुरूद ने कहा कि एक जमाना हुआ करता था जब वकालत की पढ़ाई केवल रायपुर शहर पर निर्भर थी, समय गुजरते धमतरी भी नगर केंद्र बना। वकालत की पढाई करने के ईच्छुक विद्यार्थियों को विधायक द्वारा सौगात दिलाकर प्रशंसनीय कार्य किया है। कुरूद क्षेत्र मे पूर्व से ही अनेक प्रसिद्ध अधिवक्ता है, कुछ न्यायाधीश भी है जो उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप में पीठासीन हुए। कुरूद क्षेत्र को वकालत की पढाई करने नगर मे ही सुविधा मिल जाने से क्षेत्र को अनेक प्रतिभाशाली अधिवक्ता अथवा न्यायाधीश मिल सकेंगे। जय प्रकाश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुपूरक बजट में कुरूद में बीए एलएलबी पाठ्यक्रम को शामिल कर कुरूद के न केवल विद्यार्थियों को अपितु न्याय की आश में भटकने वाली क्षेत्र की जनता को भी बड़ा उपहार दिया है। कुरूद न्यायालय की अधिकारिता में कुरूद, भखारा, मगरलोड पुलिस थाना के साथ ही करेली बड़ी व बिरेझर पुलिस चौकी भी आता है जिसके कारण सबसे अधिक आपराधिक मामले व व्यवहार वाद भी कुरूद के न्यायालय में पेश होते है, इसके तीन तहसील व दो उपतहसील भी है जिसके लिए गुणवत्तापूर्ण विधि विशेषज्ञों का निर्माण में बीए एलएलबी पाठ्यक्रम की स्थापना निश्चित रूप से क्षेत्र को बड़ी सौगात है। ममता सोनकर पति चम्पेश्वर सोनकर परखंदा ने बताया कि उन्होंने एलएलबी की शिक्षा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से और एलएलएम की शिक्षा कंलिगा यूनिर्वसिटी रायपुर से प्राप्त की है। कुरूद नगर में विधि महाविद्यालय की सौगात दिलाकर अजय चंद्राकर ने कानून अध्ययन हेतु क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन तोहफा दिया है। शिक्षाविद् डॉ. ओपी चंद्राकर ने कहा कि एग्रीकल्चर कॉलेज, आईटीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बाद बीपीएड और बीए एलएलबी की उपलब्धि निश्चित तौर पर कुरूद को एजुकेशन हब के रूप में स्थापित कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक सहित जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कृपाराम यादव ने कहा कि इन 7 दशकों में मैंने पूरे प्रदेश को बनते और बदलते देखा है। लेकिन किसी भी विधानसभा अथवा कस्बे में शिक्षा की ऐसी क्रांति पैदा नहीं हुई है। श्री चन्द्राकर का प्रयास इसी तरह इस क्षेत्र को शिक्षा का नालंदा बनाने की ओर अग्रसर है। बाल चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप साहू ने कुरूद को विधि कॉलेज की सौगात मिलने को एक एतिहासिक पल बताया है। कहा कि विधायक अजय चंद्राकर ने बैचलर ऑफ ला कोर्स की स्वीकृत दिलाने का स्वागत योग्य कदम उठाया है। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और संसाधन महती भूमिका मे योगदान मिलेगा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!