Uncategorized
ग्राम भोयना व जवरगांव में आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्विजय सिंह कृदत्त
धमतरी समाजसेवी दिग्विजय सिंह कृदत्त ने आज ग्राम भोयना में सुबह ग्रामीणों के साथ महादेव की पूजा कर ग्रामीणों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाये दी.इसके पश्चात् ग्राम जवरगांव में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महापर्व में शामिल होकर पूजा अभिषेक किया. उक्त कार्यक्रमों में सुशांत कांपिल्लेवार , यशवंत सिन्हा , देवेंद्र साहू , अशोक मार्कण्डेय , लखन साहू शिवलाल ध्रुव, दुर्जन सिंह ठाकुर सुबेष नेताम नरेंद्र ध्रुव, आयोजक समिति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.