Uncategorized
नवगांव कंडेल में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह कृदत्त, की महाआरती
धमतरी ग्राम नवगांव कंडेल में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे समाजसेवी धर्मप्रेमी दिग्विजय सिंह कृदत्त शामिल हुए और कथा श्रवण किया.श्री कृदत्त ने कथा वाचक देवी भूमिका से आशीर्वाद प्राप्त किया और महाआरती की.