Uncategorized
जनदर्शन में सीईओ ने सुनीं लोगों की समस्या, शिकायत और मांग
प्राप्त पत्रों का जल्द से जल्द निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
धमतरी 04 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों को सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त पत्रों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, योजना के तहत वर्ष 2020-21 की शेष राशि प्रदाय करने, किसान किताब प्रदाय करने, घास भूमि में अतिक्रमण हटाने, नहर छोड़े गए पानी को बंद करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही न करने, दुर्घटना के मद्देनजर पेड़ को कटवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सीईओ ने उक्त पत्रों को गंभीरता से पढ़ते हुए उनका त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।